कुंवर गांव। अध्यापिका के द्वारा छात्रा को पीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है अध्यापिका पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अब मामला विभागीय कार्यवाही के लिए निदेशालय लखनऊ पहुंच गया है। जहां सोमवार को छात्रा के पिता खेमपाल ने निदेशालय लखनऊ व जिला विद्यालय निरीक्षक बदायूं को प्रार्थना पत्र लिखा है कि अध्यापिका के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जाए। छात्रा कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर की निवासी है जो शहर के राजाराम महिला इंटरकालेज में 12 बीं की छात्रा है छात्रा प्रियंका 8 सितंबर को विद्यालय में पढ़ने गई थी जहां छात्रा के बैग में मोबाइल मिलने पर अध्यापिका ने छात्रा को इतनी मारा पीटा कि वह मौके पर बेहोश होकर गिर पड़ी। उसके सिर में गंभीर चोट आई है एवं उसका जीवन संकट में है पिता खेमपाल ने अध्यापिका पर विभागीय कार्यवाही करने की मांग की है।

Teplá terapie brambor: Tajná zbraň proti fytoftorě -
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini