बदायूं। जनपद में जो भी सीएमओ आते है वे बदायूं स्वास्थ्य विभाग ने भ्रष्टाचार की जड़े जमा लेते है बदायूं सीएमओ महोदय पर किसी भी शिकायत का कोई असर नहीं होता है ।२— महिला अस्पताल में एनिथिसिया का डाक्टर साहब बदायूं के प्राइवेट अस्पतालों में एनिथिसाय लगाने जाते है जिन्हे प्रतिदिन बहुत मोटी कमाई होती है और महिला अस्पताल में अनुपस्थित रहते है ।३— पुरुष महिला अस्पताल में जनरेटर से लाइट सुविधा नही दी जाती है ना ही मानकों के अनुसार मिल खाने की मात्रा वस्तु निर्धारित की गई वे दी जाती है ।४— जिला पुरुष अस्पताल का सीएमएस लोगो से अभद्रता करते है जिला अस्पताल में डॉक्टर कंपाउंडर एक्सरे इमरजेंसी लगभग सभी विभागों में आर्थिक सांठ गांठ के बल पर मेडिकल बनाए जाते है ।५— बदायूं जनपद की ज्यादातर ग्रामीण स्तर पर बने अस्पतालों में इतनी असुविधाएं है की लोग इलाज नही करा पाते है लाइट ना होने पर मोमबत्ती जलाकर महिलाए प्रसव की परेशानियाँ उठाती है ।७— जिला महिला अस्पताल और पुरुष अस्पताल में मरीजों गर्मी में बिलखते रहते है जेनरेटर नही चलाया जाता है महिला अस्पताल में प्रसव के मरीज परेशान रहता है ।८— बदायूं जिला महिला अस्पताल में मुख्यता अनुभव से जूनियर स्टाफ को अप्वाइंट किया गया है और सीनियर अनुभवशाली डाक्टर और स्टाफ आराम फरमाता रहता है ।९— महोदय मेडिकल कालेज आज अपूर्ण है प्रिसिपल कभी किसी व्यवस्था का निरीक्षण नही करते है आपरेशन इत्यादि पर खुलेआम रिश्वत ली जाती है ज्यादातर स्टाफ डाक्टर छुट्टी पर रहता है टैस्ट अल्ट्रासाउंड एक्सरे इत्यादि के लिय मरीज भागते फिरते है । करोड़ो रुपए का गबन हो रहा है मेडिकल कालेज में, मेडिकल कालेज में पड़ने वाले छात्रों के लिए कोई अच्छी व्यवस्था नही है ।१०— ज्यादातर मेडिकल स्टोरों का सरकारी अस्पतालों के डाक्टर से टाइअप है कमीशन खोरी चरम सीमा पर है कोई मेडिकल बिल नही देता है ।११— जिला अस्पताल महिला व पुरुष दोनो के सीएमएस तानाशाह प्रवृति के है स्वास्थ्य सुविधाओं की हर शिकायत को ये नजर अंदाज करते है सीनियर जनपद के अधिकारी इनको संरक्षण देते है जिलाधिकारी हो या सीडीओ दोनो से शिकायत की जाए तो वह शिकायत ठंडे बस्ते में चली जाती है। अतः महोदय से निवेदन है की उक्त युवा मंच संगठन की शिकायतों को जनहित में गंभीर विषय मानते हुए इन सभी सीएमएस, सीएमओ पर कार्यवाही होनी चाहिए जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार आ सके। इस मौके पर युवा मंच संगठन पुष्पेंद्र मिश्रा रमन पटेल उपस्थित रहे। भवदीय, ध्रुव देव गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष,युवा मंच संगठन।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini