सहसवान। जूनियर हाईस्कूल से चंयनित प्रतिभागियो को दिए गए प्रमाणपत्र। ब्लॉक संसाधन केंद्र कोल्हाई पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में चंयनित बच्चों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र वितरित करते हुए प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख पति ने बालिकाओं को शिक्षित करने की अभिभावकों से अपील की। राष्ट्रीय अविष्कार कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विज्ञान की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ सहसवान ब्लॉक प्रमुख पति व शिक्षक प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों व कस्तूरबा गांधी विद्यालय के तीन तीन बच्चों ने प्रतिभाग किया,कुल 150 बच्चों की प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर दस बच्चों का चयन किया गया।सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रतिभागिता किट प्रदान की गई।मुख्य अतिथि विक्रांत यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें नकद पुरस्कार भी प्रदान किया।उन्होंने बीआरसी पर पानी का प्याऊ लगाए जाने के साथ ही विद्यालयों में आवश्यक कार्य कराए जाने का भी आश्वासन दिया।जिला मुख्यालय से नामित नोडल प्रभारी फ़रहत हुसैन,प्रवीण कुमार व नीतू सिंह ने चार कमरों में सकुशल परीक्षा का संचालन कराया।यह भी बताया कि ब्लॉक से चंयनित बच्चों को जनपद स्तर पर प्रतियोगिता व मॉडल प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर जूनियर शिक्षक संघ व प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।संचालन एआरपी राजन यादव ने किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अनिल यादव,थाना मुजरिया एस आई देवेंद्र कुमार,एआरपी राजन यादव,जमील अहमद,ओमप्रकाश, सोमेंद्र कुमार,अभिषेक वर्मा,आफताब अहमद,अशोक कुमार, सुनील कुमार,परवेज़ अनवर,इक़बाल अहमद,मधु उपाध्याय,बबिता बब्बर सहित सभी जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक व कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन मौजूद रहे। टॉप टेन की सूची।बन्टू, सचिन गदनपुर मो आजिम, अंस सागर,कु इसराना,क्रांति,प्रिया,रेनू यादव,कु अंकी व नीलेश क्रमशः प्रथम से दसवे नंबर पर रहे।उच्च प्राथमिक विद्यालय गदनपुर,सेमरा बनबीरपुर व बक्सर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।