बदायूं, सहसवान। बताते चलें मामला थाना कोतवाली सहसवान क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर खल्ली का है जहां से अच्छे मियां का पुत्र मोनिस आयु 14 वर्ष दिनांक 01 09 2022 सुबह 10:00 बजे से गायब है। घरवालों ने बताया की जब मोनिस शाम तक घर नहीं आया तब हम लोग फौरन ही तलाश करने निकल पड़े।

हमें वह कहीं नहीं मिला, मोनिस की मां ने बताया की उसे गांव का ही सोहेल पुत्र शायर उर्फ सपेरा घर से बुलाकर ले गया था। गांव में तलाश करने पर कुछ लोगों ने बताया कि हमने मोनिस को सोहेल के साथ देखा था तभी हमने सोहेल के मोबाइल नंबर 9557966014 लेकर फोन किया तब उसने बताया की मैं तो हैदराबाद जा रहा हूं। प्रार्थी को शक है उसका भतीजा भी उसी के साथ है परंतु वह बताना नहीं चाह रहा है। जब सोहेल के परिवार वालों से बात की वह भी सही बात बताने को तैयार नहीं थे। उधर अब सोहेल का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है। परिवार वालों को किसी भी अनहोनी की आशंका सता रही है। परिवार वालों ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini