सहसवान। भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष व पूर्व भाजपा प्रत्याशी नगर पालिका परिषद अनुज माहेश्वरी ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर लोक निर्माण विभाग कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद एवं राज्य मंत्री बृजेश सिंह से लखनऊ में की भेंट।अनुज माहेश्वरी ने लोक निर्माण विभाग मंत्री को व्यापारियों की समस्या से अवगत कराते हुए कहा की पिछले 2 वर्षों से कोरोना से जूझते व्यापारी की कमर पहले से ही टूट गई है। ऐसे में दुकान के सहारे ही अपने परिवार का पालन पोषण और अन्य परिस्थितियों(बच्चों को पढ़ाई,शादी ब्याह, बीमारी आदि) का निर्वाह कैसे भी कर पता है ।।।अनुज माहेश्वरी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद जी ने व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद अधिनस्थों को पूरे मामले का समाधान निकालने के लिए आदेशित किया और व्यापारियों के हितों का ध्यान रखते हुए इसका निस्तारण करने के निर्देश दिए। असर हुआ कि विभागीय अधिकारी का कॉल अनुज माहेश्वरी के फोन पर बदायूं अधिकारियों से मीटिंग करने के बाबत आ भी गया।भेंट के बाद अनुज माहेश्वरी ने जितिन प्रसाद जी को बदायूं आने का न्योता दिया जिसे मंत्री जी ने स्वीकार करते हुए बदायूं आने का आश्वासन दिया।लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री ब्रजेश सिंह जी ने भी व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अनुज माहेश्वरी को आश्वासन दिया कि व्यापारियों का पूरा ध्यान रखते हुए समाधान सुनिश्चित किया जायेगा।

Teplá terapie brambor: Tajná zbraň proti fytoftorě -
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini