मुजारिया। आज थाना मुजरिया पुलिस द्वारा एनसीआर 29 / 22 धारा 323, 504 आईपीसी के नामजद अभियुक्त मुकेश पुत्र बदन सिंह ग्राम सराय मनसुक थाना मुजरिया जनपद बदायूं और ग्राम अफजलपुर छगनपुर में शांति व्यवस्था भंग कर रहे अभियुक्त तहबर, अल्लाबाक्स, और इस्लाम, पुत्र यासीन को गिरफ्तार किया गया जिनका चालान अंतर्गत धारा 151 ,107 ,116 सीआरपीसी संबंधित न्यायालय चालान !
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता