सहसवान। गरीबों व असहाय लोगों की उम्मीद है सिर्फ पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी के ऊपर टिकी हुई नजर आती है क्योंकि अनुज माहेश्वरी ने राजनीति में भी ना रहते हुए हैं गरीब व लाचार लोगों की आवाज को उठाने का काम किया है जहां-जहां गरीबों को दबाने का काम किया गया है वहां वहां अनुज माहेश्वरी ने गरीबों का साथ कंधे से कंधा मिलाकर देने का काम किया है वही अनुज माहेश्वरी ने कहा अगर कोई भी गरीब व्यक्ति इस ठाठुरती ठंड में जिसके पास पहनने को नहीं को या फिर उड़ने को कोई वस्त्र नहीं है तो एक बार बेझिझक होकर या मेरे फोन द्वारा बता सकता है मैं उसकी सेवा हर हाल में करुंगा वहीं पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी ने कहा क्योंकि मैंने अपने होश में गरीबी को देखा है और मैं गरीबों का दर्द भी समझता हूं बिना किसी भेदभाव के बिना किसी लालच के मैंने जनता की आवाज को उठाने का काम किया है और आगे भी करता रहूंगा वही अनुज माहेश्वरी ने लोगों से अपील की कि जो भी सामर्थ्यवान व्यक्ति हैं अपने आसपास गरीब व वंचित जनों की सहायता करें यह दैवीय कार्य है!

रिपोटर – सौरभ गुप्ता