बदायू – बिल्सी / राजनीतिक पार्टी का विरोध तो पहले से ही चलाता आ रहा है लेकिन अब असामाजिक लोग संगठनों का विरोध करते दिख रहे है। समता सैनिक दल का एक होर्डिंग ग्राम-फकीराबाद, तहसील-बिल्सी, जनपद-(बदायूं) के मोड़ पर लगा हुआ था जिसमें संगठन के पदाधिकारियों के साथ-साथ भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी व अन्य महापुरुषों के फोटो लगे हुए थे जिसको कुछ असामाजिक लोगों ने इस होर्डिंग को जलाने अथवा फाड़ने का काम किया। प्रवेश सागर( विधान सभा अध्यक्ष बिल्सी) के द्वारा इस की शिकायत बिल्सी थाने में की गई हैसमता सैनिक दल जिसकी स्थापना स्वयं भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने की थी इस संगठन का मुख्य उद्देश्य शोषित पीड़ित वंचित कमजोर लोगों की आवाज उठाना है और लगातार यह संगठन पूरे देश के अंदर कर भी रहा है इस संगठन को स्वयं राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है इसी संगठन का होर्डिंग ग्राम-फकीराबाद,तहसील-बिल्सी, जनपद-(बदायूं) मोड़ पर लगा हुआ था जिसमें हमारे समता सैनिक दल के पदाधिकारियों के साथ-साथ भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी व अन्य महापुरुषों के फोटो लगे हुए थे जिसको कुछ असामाजिक तत्वों ने जलाने अथवा फाड़ने का काम किया जिनका नाम इस प्रकार है?????????? इन्होंने सांप्रदायिक ताकतको को बढ़ाने का अंजाम दिया है समाज में अशांति फैलाने का काम कर जाति हिंसा फैलाने का काम किया अतः श्रीमान जी से हमारा निवेदन है दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कभी भी ऐसेकृत्य कार्य के लिए अंजाम ना दिया जाएl