बदायूं l सहसवान अकबराबाद बीयर के ठेके पर आबकारी विभाग की मिलीभगत से निर्धारित रेट से₹10 अधिक में बेची जा रही है बीयर आबकारी विभाग सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना बैठा है जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश हैं कि कोई भी ठेके वाला प्रिंट रेट से ऊपर शराब एवं बीयर नहीं बेचेगा वहीं दूसरी ओर जिला अधिकारी ने भी सख्त आदेश दिए हैं कि कोई भी ठेके वाला प्रिंट रेट से ओवर वेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर लाइसेंस जप्त कर दिया जाएगा जबकि लगातार शिकायतें मिलने के बावजूद भी आबकारी विभाग ने इस ओर कोई भी कार्रवाई करना उचित नहीं समझा है क्योंकि ऐसा लगता है यह सारा खेल आबकारी विभाग की मिलीभगत से चल रहा है आए दिन ओवर रेट को लेकर इस ठेके पर झगड़े भी देखने को मिलते हैं लेकिन उसके बावजूद भी बीयर ओवर रेट में बेची जाती है अब देखना यह है क्या इसी तरह आबकारी विभाग की मिलीभगत से बीयर के लिए ओवर रेट में बेचा जाएगा या फिर प्रिंट रेट में बेचा जाएगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा!