सहसवान । गरीबों के हक पर भी खुलेआम डाका डाल रहे सप्लाई ऑफिस में बैठे कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर से लेकर सभी कर्मचारी लगे हुए है। शासन व प्रशासन की फजीहत करने में काफी सालों से चला आ रहा सप्लाई ऑफिस में गरीबों के यूनिट काटने व बढ़ाने का काम सालों से जमे सप्लाई ऑफिस में कर्मचारियों की मिलीभगत से राशन कोटेदारों की भी हो रही बल्ले बल्ले इन्हीं लोगों की वजह से गरीबों के हक के लिए जमकर छीना जा रहा है। राशन कोटेदारों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार भी हो रहा है जिसमें कुछ राशन कोटेदारों द्वारा 1 यूनिट पर 5 किलो की जगह 4 किलो राशन दिया जाता है। जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए है। कि कोई डीलर घपला करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को ठैंगे पर रखकर खुलेआम फजीहत करने पर लगे हुए है। कोटेदार से लेकर सप्लाई ऑफिस में बैठे कर्मचारी सप्लाई ऑफिस में बैठे कर्मचारियों द्वारा जनता के राशन कार्डो में गड़बड़ी करना आम बात हो गई है। किसी के राशन कार्ड से उसका नाम ही उड़ा दिया जाता है।तो किसी के राशन कार्ड से यूनिट ही साफ कर दिए जाते है। जिसको लेकर व्यक्ति महीनों चक्कर सप्लाई ऑफिस के लगातार लगाता रहता है। लेकिन थक हार कर शासन व प्रशासन को कोसने लगता है।यह सारा काम सप्लाई ऑफिस में बैठकर एक शख्स के इशारे पर चलता है।डीएम साहब आखिर गरीब जनता जाए तो कहां जाए। अगर समय रहते सालों से जमे सप्लाई ऑफिस में कर्मचारियों के समय रहते फेर बदल कर दिया जाए तो हो सकता है। भ्रष्टाचार में थोड़ी कमी आ जाए आखिर कब तक गरीबों के मुंह से छीना जाएगा निवला अपने राशन कार्ड में नाम ठीक कराने के लिए एवं यूनिट ठीक कराने के लिए महीनों चक्कर लग बातें है।सप्लाई ऑफिस में बैठे कर्मचारी।