सहसवान !बिजेंद्र यादव सदस्य जिला पंचायत के छोटे भाई अमरपाल यादव हो सकते सहसवान से ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी,,यदि श्री यादव के भाई चुनाव मैदान में आते है तो चुनाव बहुत ही रोचक होगा क्योंकि विजेंद्र यादव युवा पीढ़ी में बहुत ही ईमानदार लोकप्रिय नेता माने जाते हैं एवम युवा पीढ़ी बहुत विश्वास करती है विजेन्द्र यादव को ग्रुप बंदी की राजनीति बहुत पसंद है बो अपने साथियों के साथ रहना पसंद करते हैं पूर्व जिला पंचायत में भी बहुत बड़ा गुट था किंतु तिगड़ी फेमस थी तिगड़ी मैं दुर्बेश यादव, अवधेश यादव, विजेंद्र यादव, सामिल थे ब्लॉक का चुनाव उनके भाई लड़ते है तो इसका असर अध्यक्ष जिला पंचायत बदायूं पर भी पड़ सकता है क्योंकि यादव परिवार कई बार से निर्दलीय जिलापंचायत जीतता आ रहा है वर्तमान में उघेती से उनके छोटे भाई की पत्नी राजवती सदस्य हे उन्हें विजेंद्र यादव ने अपने साथियों के दम पर निर्दलीय चुनाब मात्र 15 दिन में ही जिता दिया था एवम पूर्व में सत्ताधारी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख चरण सिंह यादव को हराया था एवम वर्तमान में माननीय सांसद संघमित्रा मौर्य जी के प्रतिनिधि पुरुषोत्तम टाटा जी की पत्नी सीमा टाटा को भारी मतों से पराजित किया था उनके जिला पंचायत में वर्तमान में मजबूत साथियों मे गजेंद्र यादव, विजेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, दातागंज वाले पप्पू भाई चंदोई एवं कौशल भाई सामिल थे!