स्व. श्रीमती साधना गोयल की पंचम् पुण्यतिथि पर हुआ स्वैच्छिक रक्तदान व भण्डारे का आयोजन।

दिनांक 12 सितम्बर 2025 को स्व. श्रीमती साधना गोयल की पंचम् पुण्यतिथि पर वरिष्ठ समाजसेवी सुबोध गोयल व डायरेक्टर ऐस काॅलेज रचित गोयल द्वारा बदायूॅं चैरिटेबल ब्लड बैंक पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व

भण्डारे का आयोजन किया गया। पुण्यतिथि पर स्व. श्रीमती साधना गोयल की फोटो फूलमाला पहनाकर उनका ध्यान किया गया। डायरेक्ट रचित गोयल ने बताया कि आज उनकी माता जी उनके साथ नहीं है लेकिन उनके द्वारा बताये व सिखाये गये सतकर्म, धर्म,

सत्य के मार्ग पर चलकर जो सफलता उन्होंने हासिल की है वह उसी राह पर चलकर उनकी आत्मा की शांति के लिए यह समाज सेवा करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे।

स्वैच्छिक रक्तदान में इंजी. रचित गोयल के साथ संजीव कुमार गुप्ता, डाॅ. चित्रांश, डाॅ. अजीत पाल सिंह, सुशान्त सिंह, जहीर अहमद, नवनीत यादव, शरद पटेल, संदीप गुप्ता, अभिषेक, आंचल पटेल व अन्य समाजसेवियों ने रक्तदान किया व राहगीरों को भण्डारे का प्रसाद खिलाया।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजीव कुमार गुप्ता ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की तथा रचित गोयल को इस नेक कार्य के समापन पर अनेकानेक शुभकामनाएं प्रेषित की


slot thailand