दहगवां। लोक निर्माण विभाग ने दहगवां से नदायल होकर भवानीपुर खेरु तक आबादी क्षेत्र वाले गांव में सीसी रोड करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। आठ सौ मीटर सड़क दहगवां में कल्लू दादा की आढ़त से पुलिस चौकी तक सीसी रोड का निर्माण कार्य मई के महीने में

शुरू हुआ था ,निर्माण कार्य पूरे पूर्ण होने से पहले ही कई जगह टूट गई जगह जगह दरार आ गई है नगर बासियो ने एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, वायरल वीडियो में एक ग्रामीण में अपने हाथ से सड़क के नीचे से सूखी रोढी निकल कर दिखाई।

बताते चला यह सड़क बदायूं सदर के विधायक महेशचंद्र गुप्ता ने अपने पेतरक गांव में लोक निर्माण विभाग ने क्षेत्र के लोगों की दिक्कतों पर गौर करने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा था। दहगवां नगर पंचायत से नदायल होकर गांव भवानीपुर खैरू तक सड़क में आबादी क्षेत्र के गांव में गहरे गड्डे हो गए हैं।

विभागीय जानकारी के अनुसार- भवानीपुर खैरू और दहगवां कस्बे में सीसी रोड़ कराने के लिए 2.58 करोड रूपए स्वीकृत किए हैं।



