भगवतीपुर। जीवित व्यक्ति विनेश सिंह ग्राम भगवतीपुर ब्लॉक सलारपुर तहसील व जिला बदायूं का ग्राम भगवतीपुर के उमेश राकेश पुत्रगण अंबा सहाय ने सलारपुर ब्लाक के कर्मचारी व अधिकारियों से मिलकर जीवित व्यक्ति विनेश सिंह का बनवाया फर्जी मृत्यु

प्रमाण पत्र 30 9 2016 की ईमानदार अधिकारियों द्वारा मजिस्ट्रेट जांच पत्रांक संख्या 696 न्याय सहायक की जांच पूर्ण हो चुकी है लेकिन उमेश राठौर (पत्रकार) के दबाव एवं प्रभाव के कारण बी डी ओ सलारपुर डी पी आर ओ बदायूं ना तो मजिस्ट्रेट जांच की प्रमाणित कॉपी दे रहे हैं और ना ही फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र को निरस्त कर रहे हैं।

पूर्व कमिश्नर बाबा हरदेव सिंह विचार मंच जनपद बदायूं
पीड़ित विनेश सिंह के पक्ष में मालवीय आवास गृह पर धरना प्रदर्शन किया था तब जाकर मजिस्ट्रेट जांच हुई थी एक बार फिर मंच पीड़ित विनेश सिंह के साथ है।






