युवा मंच संगठन के सरंक्षक सुशील कुमार मौर्य कोविंद बैक्सीन का बैक्सीनेशन कराकर युवाओं से किया आवाहन वैक्सिनेशन के लिये ।

इस मौके संगठन के संरक्षक सुशील कुमार मौर्य ने बताया कि युवाओं को अब आगे आना चाहिये । बैक्सीन लगवाने के लिये लिये रजिस्ट्रेशन करें और सुनिश्चित दिनाँक जगह पर बैक्सीनेशन करवाये इसके कोई साइडिफेक्ट नही है मैं स्वम् को स्वस्थ्य महसूस कर रहा है और मुझे किसी भी प्रकार की कोई तखलिफ़ नही है ।

संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने संरक्षण सुशील कुमार मौर्य जी से मार्गदर्शन लेते हुये कहा की युवाओं को बढ़चढ़ कर वैक्सिनेशन करना चाहिये बैक्सीनेशन किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही किया जायेगा युवाओं को बैक्सीनेशन के लिये संगठन आवाहन करता है कि युवा बढ़ चढ़ कर कोविड 19 वैश्विक महामारी के बचाव अपना व अपने परिवार का साथ दे और कोविड बैक्सीनेशन ज़रूर करवाये ।