सम्भल पुलिस से बचने और लोगों को डराने धमकाने के लिए खुद को बताता है मीडिया कर्मी जबकि सम्भल जिला के सूचना कार्यालय में नहीं है इसका कोई रिकॉर्ड

सीधे-सादे लोगों से धन ऐंठने के लिए स्वयं फर्जी आईडी आरएस, ट्वीट आदि कर पीड़ित, आरोपी की रिकॉर्डिंग कर, मांगता है मोटी रंगदारी

लोगों को डराने-धमकाने के लिए अपने फोन में ₹15000 रिकॉर्डिंग होने का करता है दावा

संभल।यूपी के जनपद सम्भल में गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने खुद को मीडिया कर्मी बताकर लोगों को डराने-धमकाने और उनसे अवैध वसूली करने का धंधा बना रखा है, इतना ही नहीं आधे दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज होने के बावजूद भी आरोपी का धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है,जिसके चलते पीड़ित अरविन्द कुमार ने क्षेत्राधिकारी गुन्नौर को शिकायती पत्र सौंपकर जमालपुर झंडा गांव के मीडिया कर्मी गजेन्द्र यादव नामक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है,
पत्रकार अरविन्द कुमार मौर्य ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि मीडिया कर्मी गजेन्द्र यादव, जो कि राम भरोसे का पुत्र है, एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और फर्जी तरीके से खुद को मीडिया कर्मी बताता है,पीड़ित के अनुसार, सम्भल जिले के सूचना विभाग में मीडिया कर्मी गजेन्द्र यादव का कोई रिकॉर्ड नहीं है,आरोप है कि मीडिया कर्मी गजेन्द्र यादव पुलिस के नाम पर लोगों से जबरन पैसे वसूलता है और इसी कारण उसके खिलाफ पहले भी सम्भल पुलिस में कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं,
शिकायत में कहा गया है कि मीडिया कर्मी गजेन्द्र यादव अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लोगों को डरा-धमका कर उनसे धन ऐंठने की कोशिश में लगा रहता है,जब कोई उसके झांसे में नहीं आता, तो वह उनके खिलाफ फर्जी ट्वीट और आईडी आरएस शिकायतें दर्ज कराता है,वर्तमान में, मीडिया कर्मी गजेन्द्र यादव पिछले कुछ हफ्तों से पत्रकार अरविन्द कुमार मौर्य को ब्लैकमेल कर रहा है और उनसे तीन लाख रुपये की मांग कर रहा है, अन्यथा एक और झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहा है, पत्रकार अरविंद कुमार मौर्य ने यह भी आरोप लगाया है कि मीडिया कर्मी गजेन्द्र यादव ने उन्हें धमकाया है कि उसकी पुलिस में गहरी पैठ है और यदि उसकी बात नहीं मानी गई तो वह उनकी जिंदगी बर्बाद कर देगा


पीड़ित पत्रकार अरविन्द कुमार मौर्य ने बताया कि वह इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ हैं और मीडिया कर्मी गजेन्द्र यादव के डराने-धमकाने और जान से मारने की धमकी से अत्यंत भयभीत हैं,उन्होंने आशंका जताई है कि भविष्य में यदि उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसके लिए मीडिया कर्मी गजेन्द्र यादव ही जिम्मेदार होगा,शिकायती पत्र में मीडिया कर्मी गजेन्द्र यादव के आपराधिक इतिहास का भी उल्लेख किया गया है,पीड़ित पत्रकार अरविंद कुमार मौर्या के अनुसार, मीडिया कर्मी गजेन्द्र यादव के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, रंगदारी, जबरन घर में घुसना, मारपीट और गाली-गलौज जैसे संगीन धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं , पत्रकार अरविन्द कुमार मौर्य ने क्षेत्राधिकारी गुन्नौर से जनहित को ध्यान में रखते हुए मीडिया कर्मी गजेन्द्र यादव के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है, ताकि समाज में उसका भय समाप्त हो सके और आम नागरिक शांतिपूर्वक जीवन जी सकें,उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया कर्मी गजेन्द्र यादव के डर के कारण कोई भी व्यक्ति उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को तैयार नहीं होता है और यदि कोई ऐसा करता भी है तो वह षडयंत्र रचकर उसे झूठे मुकदमों में फंसा देता है,
अब देखना यह है कि क्षेत्राधिकारी गुन्नौर इस गंभीर मामले पर क्या कार्रवाई करते हैं और पीड़ित पत्रकार अरविंद कुमार मौर्या को न्याय मिल पाता है या नहीं मिल पाता है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

Oplus_131072