संभल। यूपी के जनपद सम्भल में विद्युत विभाग का तार टूटने से हयातनगर थाना परिसर में घास कूड़े कवाड़ ओर खड़े कवाड़ के पुराने वाहनों में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है आग लगने से हयात नगर थाने में अफरा तफरी का माहौल हो गया है,सूचना मिलते ही पहुंची दमकल टीम ने करीब एक घंटे तक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया है,लेकिन तब तक खड़े कवाड़ के पुराने वाहन जल गए हैं,हयातनगर थाना प्रभारी चमन सिंह ने बताया है हयात नगर थाने के पिछले वाले हिस्से के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन अचानक टूटकर घास कूड़े कवाड़ ओर खड़े कबाड़ के पुराने वाहनों पर गिर गई है ,जिससे घास कूड़े कवाड़ ओर खड़े कवाड़ के वाहनों में आग लग गई है, घास कूड़े कवाड़ ओर खड़े कवाड़ के पुराने वाहनों में आग लगने से हयात नगर थाना पुलिस कर्मियों ने आसपास के लोगों के साथ आग

बुझाने का प्रयास किया है,लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके हैं,सूचना मिलते ही पहुंची दमकल की दो टीमों ने एक घंटे बाद आग बुझाई है,लेकिन तब तक हयात नगर थाना परिसर में खड़े कवाड़ के पुराने वाहन जल गए हैं , हयात नगर थाना प्रभारी चमन सिंह ने बताया है , जिन खड़े कवाड़ के पुराने वाहनों में आग लगी है, वह पुराने मुकदमों में बंद है आग हाईटेंशन लाइन टूटने के चलते लगी है, खड़े कवाड़ के पुराने वाहनों के अलावा कोई जनहानि और भारी नुकसान नहीं हुआ है, दमकल की टीम के प्रभारी बाबू राम ने बताया है भीषण आग लगी है,तत्काल बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन को बंद कराया गया है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट







