Oplus_131072

संभल। यूपी के जनपद सम्भल में सदर कोतवाली क्षेत्र में जिन ईंट पथरों का प्रयोग कर उपद्रवियों ने 24 नवंबर को सम्भल पुलिस कर्मियों को घायल किया गया था ।

उन्हीं ईंटों का प्रयोग सम्भल पुलिस ने चौकियों का निर्माण कर सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र के लोगो की सुरक्षा में लाया जा रहा है ।नखासा थाना क्षेत्र के चौकी

दीपा सराय और चौकी हिंदू पुराखेड़ा को बनाने में इन ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है एवं नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय वही जगह है जहाँ सम्भल पुलिस ने 2 साल पहले चौकी खोलने के बाद अपना एक बक्सा रखा था ,चौकी पे वहाँ के निवासी मुल्ला असद ने सांप छोड़ दिया था ।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट