(Satna Exclusive Report) Badera police station in the form of anchor uniform, brutally beaten up the journalist who went to the police station

पत्रकारिता फिर खतरे में पड़ी थाना प्रभारी सहित समस्त पुलिस बल ने पत्रकार को बेरहमी से पीटा।
दरअसल माबला सतना जिले के मैहर विधानसभा क्षेत्र बदेरा थाना का है बताया जा रहा कि बाला प्रशाद साहू जोकि मैहर तहसील के न्यूज इंडिया 24*7 के पत्रकार है जोकि अपनी पत्रकारिता में मशहूर है ऐसी की कुछ खबरें प्रसारित की जो कि मैहर बदेरा थाना पुलिस की कमियों को उजागर कर रही थी जिससे बौखलाए थाना प्रभारी राजेन्द्र पाठक सहित सहयोगी पुलिस बल ने साथ बेरहमी से पीटा
जिसकी शिकायत पत्रकार द्वारा जिला के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव को जानकारी दी गई
आप को बता दे कि कुछ ऐसे ही कृत्यों के कारण बदेरा थाना प्रभारी राजेन्द्र पाठक का बदेरा थाना से ट्रान्सफर पूर्व में रहे पुलिस अधीक्षक रियाज इकवाल के कार्यकाल में किया गया था जोकि तकरीबन दो साल के बाद पाठक जी फिर से अपना कहर बरसाने बदेरा थाना पहुँच गए। बात दे कि बदेरा थाना क्षेत्र उद्योगों से घिरा हुआ थाना है साथ ही ग्रामीण आवादी वाले इस क्षेत्र में सीधे साधे लोग रहते है जिन पर शासन करना बहुत ही आसान है

सूत्रों की माने तो उद्योगों के लिए होने वाले परिवान व माइंस से भी मिलीभगत कर अबैध रेत परिवहन ओभरलोड व अबैध माइनिंग भी संचालित होती है
लेकिन जब पत्रकार माबले को उजागर करेता है तो उसके ऊपर झूंठे मुकदमे दायर व बेरहमी से पिटाई कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाता।
एक छोटे से थाना प्रभारी के ऐसे कृत्य से समूचे पुलिस विभाग पर को प्रशन चिन्ह लग रहा है जबकि समूचे मैहर व सतना जिले भर की पुलिस हर पत्रकार व आम जनमानस का एक सम्मान का दायरा बना कर कार्य करते है
देखा गया कि सतना पुलिस अधीक्षक व मैहर ड़ी एस पी अपने कुसल नेतृत्व से हर पल बड़ी मेहनत कर सूझ बूझ से हर केस को अन्जाम तक पहुंचाया व हर वक्त पत्रकारों से ताल मेल बना जानकारी को आदान प्रदान कर कार्यवाही करते है
लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो कानून अपने हाँथ लेकर ही पुलिसिंग करते है जिसके कारण समस्त पुलिस विभाग को बदनाम होना पड़ता है ऐसे लोगो पर तत्काल कार्यवाही कर ही शिकंजा कसा जा सकता है। वरना पत्रकारिता के साथ साथ आम जनमानस भी बेबुनियादी कार्यवाही का शिकार होता रहेगा।।

ओमप्रकाश की खास रिपोर्ट मोबाइल नंबर 6306860370 चित्रकूट उत्तर प्रदेश

By Monika