कादर चौक। कस्बा कादर चौक ग्राम महमूरगंज के प्रधान प्रेमवीर उर्फ रवि और मुख्तार अंसारी ने मिलकर रात में कटवाए मंदिर की जगह के पेड़ गांव वालों ने मना किया तो गांव वालों को गाली देकर भगा दिया। फिर सुबह होने के बाद महमूरगंज के राष्ट्रीय बजरंग दल के

कार्यकर्ता ने अपने पदाधिकारी को सूचना दी तो उनके पदाधिकारी सनी गुप्ता ब्लॉक उपाध्यक्ष ने ग्राम प्रधान से बात की तो ग्राम प्रधान से बोले प्रधान तुमने मंदिर की जगह के पेड़ क्यों कटवाए हैं तो प्रधान ने कहा मुझे वहां पर टूवेल लगवाना था और ग्राम वासियों ने चंदा नहीं दिया ।इस वजह से मैं पेड़ कटवा के फिर उन पेड़ के पैसों से ट्यूबवेल लगवाऊंगा इसीलिए मैंने वहां के पेड़

कटवाए फिर ब्लॉक उपाध्यक्ष सनी गुप्ता बोले तो इसका मतलब है आप गैर कानूनी काम करेंगे मंदिर की जगह के पेड़ कटवाएंगे तो प्रधान बोले मैं इस बारे में बाद में बात करूंगा फिर सनी गुप्ता ने चार नंबर हल्का इंचार्ज बीरबल दरोगा जी से बात की तो सनी गुप्ता जी ने उनसे बोला माहोरगंज के ग्राम प्रधान जी ने ऊपर पहाड़ी मिले के पेड़ कटवा दिए हैं तो दरोगा जी ने झूठ से बोल तो इसमें मैं क्या करूं फिर वहां के महाराज का वीडियो

बनाकर उनसे पूछा जब उन्होंने पेड़ कटवाए थे तो आप वहां पर नहीं थे बाबा जी ने बोला मैं कहीं गया था आज सुबह आया हूं तो प्रधान जी ने और मुख्तार अंसारी ने पेड़ कटवा दिए बाबा का कहना है कि ग्राम प्रधान प्रेमवीर सिंह पर और मुख्तार अंसारी पर कार्रवाई की जाए।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह







