सम्भल। सोशल मीडिया पर प्रसारित न्यूज़, शहर की शाही जामा मस्जिद के सामने पूजा की कोशिश करने वाला युवक हिरासत में,अवगत कराना है कि शहर की शाही जामा मस्जिद के सामने मोहल्ला कोट पूर्वी सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले,एक व्यक्ति अजय शर्मा पुत्र फूल कुमार शर्मा उम्र करीब 30 वर्ष, जो आमरास्ते से होकर अपने घर को जा रहा था, जिसको संदिग्ध अवस्था में रोका गया तथा स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है,प्रथम दृष्टया पूछताछ में यह व्यक्ति मंदबुद्धि प्रतीत होता है शहर की शाही जामा मस्जिद के सामने पूजा करने की कोशिश का सम्भल पुलिस खंडन करती है तथा शुक्रवार शहर की शाही जामा मस्जिद मैं जुम्मे की नमाज जामा मस्जिद में सकुशल सम्पन्न हो गयी है,मौके पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट