14 नवंबर बदायू अजय सैनी कुवर गांव निवासी को तहसील प्रभारी नियुक्त किया भाकियू (चढूनी )संगठन की नीतियों और विचारों से प्रभावित होकर अजय सैनी ने तहसील प्रभारी की सदस्यता ग्रहण की , कुंवर गांव निवासी साजिद हुसैन को तहसील सदर महा प्रमुख सचिव नियुक्त किया है ।जिलाअध्यक्ष सतीश साहू के समक्ष सदस्यता ग्रहण कर संगठन में शामिल हुए। जिलाअध्यक्ष सतीश साहू ने अजय सैनी एवं साजिद हुसैन को सदर तहसील की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है संगठन को पूर्ण रूप से आशा है कि नव युक्त पदाधिकारी अपना कार्य मेहनत और ईमानदारी व लगन से करेंगे। जिला उपाध्यक्ष आरिफ रजा ने कहा कुंवर गांव भू माफिया को लेकर 34 वे दिन से धरना जारी है नगर अध्यक्ष इरफान अहमद के प्लांट पर ही कुंवर गांव

निवासी अनमोल गुप्ता ने अवैध कब्जा कर लिया ।जो कि इरफान ने बैनामा 1997 मे करवाया था है। भू माफिया ने 2023 में फर्जी बैनामा कराया है। भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन द्वारा मालवीय आवास गृह पर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा हैं ।प्रशासन की अनदेखी के कारण किसान दुखी परेशान है जब तक इंसाफ नहीं होगा धरना जारी रहेगा‌। धरना स्थल पर सुरेश चंद्र गुप्ता, पूरन लाल गुप्ता, अजब सिंह राजपूत, सत्यवीर सिंह यादव, आरिफ रजा, इरशाद खां, अंकित कुमार, नेत्रपाल सिंह यादव, सर्वेश पटेल, महेंद्र पाल, साजिद हुसैन, अजय सैनी, पीतांबर सिंह, प्रताप सिंह, दिलबाग,अमर सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।