सत्यमेव फॉउंडेशन के अध्यक्ष विकास माहेश्वरी ने युवा मंच संगठन के 2000 हज़ार मास्क का सहयोग किया ।
आज दिनाँक ३०/०५/२०२१ को युवा मंच संगठन की मुहिम में ध्रुव देव गुप्ता के साथ हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में युवा जर्नलिस्ट सौरभ शँखधार ने ब्लड बैंक बदायूँ में ब्लड डोनेट कर ब्राह्मदत्त गौशाला में पत्रकार सचिन भारद्वाज जी की उपस्थिति में एवं बदायूँ गुरुकुल में अवदेश शर्मा जी की उपस्थिति में ऑक्सीजन के पौधों का पौधारोपण किया साथ ही 27वें दिन बदायूँ कचहरी परिषर, दातगंज चौराहा, छोटे सरकार, शेखुपुर, नगला मंदिर, वन विभाग रोड, डीएम रोड, आवास विकास के बाद आज कम्पिल और अटेना गंगा घाट बार तीसरी बार बानरों, कुत्तों, एवं गायों को 4466 खिलाई गयी है
इस मौके पर युवा मंच संगठन के बदायूँ ज़िलाध्यक्ष पुष्पेंद्र द्वारा बताया गया संगठन की मुहिम कर भला हो भला के तहत युवा मंच संगठन के साथ बदायूँ ब्लड बैंक में रक्तदान की श्रंखला में प्रतिदिन युवा साथियों का रक्तदान किया हो रहा है युवा मंच रक्तदान की श्रंखला को अब रोकने नही देगा, अधिकांश युवाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया है ।
संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि संगठन के माध्यम से प्रतिदिन 2 पौधों का पौधारोपण हो रहा है एवं बेजुवान घुमंतू बानरों, कुत्तों, गायों रोटी का भंडारा निरन्तर चल रहा । कचहरी महाराणा प्रताप रोटी बैंक से जिसे रोटियों चाहिएं होती है वह रोटियाँ निःशुक्ल रोटियां भी खाने को ले जाता है ।
मुहिम में साथ देने वाले युवाओं में रमन पटेल, जीतू यादव, चंगेज़ खान प्रमुखता से रहे ।