New penalty for not applying mask, police slaps fort with hand and foot

UP के बरेली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहा पुलिस की खौफनाक हरकते सामने आई है जहा सरकार ने पुलिस को लोगो की सुरक्षा के लिए बैठ्या है की लोगो की इस महामारी के चलते रक्षा हो सके लेकिन पुलिस तो उलता ही चलती नज़र आई है कह सकते है की रक्षक ही भक्षक बन गए है थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा चौकी का रहने वाला 25 वर्षीय रंजीत पुत्र मुन्ना बाबू सोमवार की देर रात 9:30 बजे मजदूरी के पैसे लेकर आ रहा था तभी रास्ते में मुल्लाजी की दुकान के पास चीता पुलिस ने उसको पकड़ लिया और मास्क न लगे होने पर उसे उठा कर चौकी ले आये मे जहां चौकी में तैनात सिपाही चीता वालो ने रंजीत की आंखों पर काली पट्टी बांधकर जमकर पीटा। इतना ही नहीं जोकि उसके हाथ व पैरों में हथौड़ी द्वारा किले ठोक दी।
बता दे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है गंभीर अवस्था में ही युवक अपने माता पिता के साथ।न्याय के लिए पहुंचा एसएसपी दफ्त

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini