भिवाड़ी।बाबा मोहन राम जागृति मंडल, व भारत विकास परिषद (भिवाड़ी)के संयुक्त तत्वावधान में बाबा मोहन राम खोली धाम की 122वी परिक्रमा का मनमोहक आयोजन किया गया। अन्नपूर्णा भंडार में सुंदर भंडारे की व्यवस्था की गई जिसमें करीब 1100 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। परिक्रमा मार्ग गोधान शिव मंदिर पर प्रदीप भेडी परिवार और मित्रों ने बहुत सुंदर छाछ लस्सी का प्रसाद व्यवस्था किया ।इस अवसर पर बाबा मोहन राम जाग्रति मंडल के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने इस माह में जिनका जन्म दिन व मैरिज एनीवर्सरी है उन सभी को शुभकामनाएं दी, सभी संस्थाओं के गणमान्य सदस्य उपाध्यक्ष
बाबा मोहन राम जागृति मंडल वित्त सचिव अर्जुन गुप्ता, महिला प्रमुख साधना यादव। सौजन्य से ,श्री मुकेश त्यागी, श्री रमेश रावल, श्री अवधेश यादव,श्री संजीव चौहान व टीम मुशासी ऑटो पार्ट्स ।


इस अवसर पर टीम मुसाशी के तरफ से मोहन वाटिका में बहुत ही सुंदर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 1100 लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। परिषद के अध्यक्ष डॉ राकेश सोनी ने सावन के महीने में पेड़ लगाने व फलों के बीज रोपित करने का आह्वान किया और माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज परिक्रमा मार्ग पर भी वृक्ष रोपण किया गया| एवम 1पेड़ मां के नाम लगाकर सभी प्रेरित किया | परिक्रमा मार्ग में नंदी गौशाला के पास 101 पेड़ विप्र विकास संस्थान के द्वारा लगाए गए400 पेड़ और लगाने का आह्वान किया विप्र विकास संस्थान के अध्यक्ष अशोक कौशिक और उपाअध्यक्ष सुनील भारद्वाज और वैश्य महासंघ अध्यक्ष सी.ए. आर.के. गुप्ता, वित सचिव शिव अग्रवाल, भारत विकास परिषद के सचिव सुनीता यादव, सुरेन्द्र यादव,सरिता जांगिड़, पूनम शर्मा, चारु रस्तोगी, प्रीति प्रजापति ,कृष्ण बिहारी मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, ,पुनीत चौधरी, बीएमए विक्रम सिंह राजावत,, सुनील भारद्वाज,, राजेश महावर,अभय सिंह, शुभम जांगिड़, सोनू लोहिया, सुनील भारद्वाज, पंडित राजेंद शर्मा, , अभय सिंह कसवा, रविंदर सिह, , मास्टर सुरेश वशिष्ट, दीपक वशिष्ठ,जगदीप सिंह, दीपक अग्रवाल, रामप्रताप सिंह,सोनू, सिंगला,सुषमा यादव,दीपाली गुप्ता, मिथलेश, लक्ष्मी गुप्ता, दीपिका ,हेमा रावत, हीना रावत, गायत्री शर्मा, पूनम सिंह , आदि मोजुद रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा