Historyheater miscreants in Yogi government

योगी सरकार में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों का कहर जारी है हिस्ट्रीशीटर महेश उर्फ पंचा ने साथियों के साथ बुजुर्ग पर बोला हमला कर दिया है. एटा के सकरौली में हिस्ट्रीशीटर ने अपने 20 गुर्गों के साथ फरसा, लाठी, डंडा, तंमचा लेकर हमला बोल दिया और बुजुर्ग को बुरी तरह पीट पीट कर लहूलुहान किया है, वही बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें इलाज के लिए जलेसर अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

थाना सकरौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सकरौली का मामला सकरौली में चले लाठी डंडे,फरसा, तमंचा लेकर आरोपियों का वीडियो वायरल हुआ.

आपको बता दें कि ये पूरा मामला थाना शकरौली क्षेत्र के गाँव शकरौली का है जहाँ इस पूरी घटना को हिस्ट्रीशीटर महेश उर्फ पंचा ने पूरी वारदात को अंजाम दिया है, महेश उर्फ पंचा हिस्ट्रीशीटर हैं, प्रदेश की योगी सरकार में खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले हिस्ट्रीशीटर महेश उर्फ पंचा पर कई मामले दर्ज हैं, वही कुछ लोग ने विमला देवी पुत्रवधू रीमा देवी से मारपीट की इस घटना में भी कुछ आरोपीयों की पहचान हुई है जिसमें महेश उर्फ पंचा, लोकेंद्र,महेश,प्रेमपाल, अमित,देवकीनंदन,कुलदीप, दीपक सहित 20 अन्य लोगों की भीड़ ने एक बुजुर्ग पर हमला बोल दिया था, वही आज सुबह भी एक घटना बताई जा रही है, वही 8 दिन पहले भी बच्चों के विवाद में इस हिस्ट्रीशीटर ने अपनी दबंगई दिखाते हुए पहले भी मारपीट कर चुका है और पुलिस ने दोनों पक्षों को अंदर कर दिया और इनका समझौता होने के चलते उन्हें पुलिस ने छोड़ दिया लेकिन दबंगों का कहर आज भी रुकने का नाम नहीं ले रहा आज फिर इस हिस्ट्रीशीटर और इनके साथियो ने आज सुबह ही 20 लोगों को लेकर हिस्ट्रीशीटर महेश चंद उर्फ पंचा को अपने लोगो को साथ मिलकर लाठी-डंडे व सरियों लेकर तमंचे की बटों से जमकर मारा पीटा की जिस घटनाक्रम में किसी ग्रामीण व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, वहीं घटना में एक बुजुर्ग के गंभीर चोटें आई हैं उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर पर रेफर किया गया है।

एटा से संवाददाता आर.बी.द्विवेदी की रिपोर्ट

By Monika