Workers threatened to kill the workers

रावेंद्र पुत्र सुखपाल निबासी प्रगतिनगर करगैना थाना सुभाषनगर जिला बरेली में मकान बनाने का काम करता है रावेंद्र दिसम्बर २020 से जनवरी 13.01.2021 तक मकान वनाने की ठेकंदारी में रावेंद्र व अशुल (मिस्त्री) तथा नरेन्द्र, चरन सिह व जयचन्द ने लेवर का काम आर0एन0शर्मा (फौजी) नि.ग्रीन वैली इटौवा रोड करगैना पुलिस चौकी के पीछे थाना सुभाषनगर का मकान बनाने का कार्य किया था। उक्त फौजी रावेंद्र से उधारी में काम करा रहे थें भुगतान के समय 50000/फौजी पर वकाया रह गये थे। जिनको मागने रविंद्र व अन्य लोग फौजी के घर कई बार गए पर फौजी टालमटोल कर रहा रहा था रावेंद्र का कहना है कि अनेकों चक्कर लगाये अपना वकाया मागने को किन्तु दिनाक 05. 05. 2021 को करीव सवेरे 9 बजे हम सब अपना वकाया मागने फौजी के घर गये तो वह आग बवूला होकर गन्दी गन्दी गालिया देने लगा और धमकी देते हुआ कहा मैं फौजी आदमी हूँ दोवारा यहा पैसा मागने आये तो जान से मार दूगा पुलिस भी मेरा कुछ नही विगाड सकती और अब मै तुम्हारा पैसा वापस नहीँ करूगा।
जिसके चलते पीड़ितों ने थाने में रिपोर्ट लिखवाने गए किन्तु कोरोना के
कारण कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़ितों का कहना है कि हम मजदूर गरीव आदमी है और कोरोना के चलते एक एक पैसे को मोहताज है। फौजी से उसका वकाया 50000 /-दिलाए जाने के लिए रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है

By Monika

Zábavná výzva pro Jak upéct dokonalé sušenky: snadný recept, který „Hádanka pro ty, Který muž je Lovecké oči naleznou pouze leoparda: hádanka Jen opravdový
slot thailand