Tomorrow will be the biggest ritual in Varanasi for the rescue of Corona

CORONA से सारा देश जूझ रहा है जिसकी मुक्ति के लिए काशी में विश्व का सबसे बड़ा अनुष्ठान कल से शुरू होने जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन गतिविधि ने विश्व के सबसे बड़े सामूहिक अनुष्ठान का संकल्प लिया है। श्री हनुमान चालीसा का यह अनुष्ठान 18 मई सुबह 8:30 बजे से आरंभ होगा। इस दौरान श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
इसके लिए देश भर के संत-महात्मा, उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोगों से आह्वान किया है कि इस महामारी से मानव समाज की रक्षा के लिए वह ईश्वर से विनती करेंगे

कुटुंब प्रबोधन के प्रांत संयोजक डॉ. शुकदेव त्रिपाठी के मुताबिक अनुष्ठान के लिए सभी धर्मावलंबियों, पीठाधीश्वर, मनीषियों, आचार्यों, समाजसेवी संस्थाओं तथा गणमान्य लोगों ने समर्थन एवं आशीर्वाद प्रदान किया है।
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, जितेंद्रानंद, कैवल्य दास, संत ब्रज चैतन्य महाराज, गायत्री परम संत सिद्धेश्ररानंद महराज, जगतगुरु स्वामी रामकमल दास वेदांती, स्वामी शंकरानंद महराज, दयाशंकर मिश्र, आरके चौधरी, मोहिनी झंवर, प्रेम मिश्रा, केशव जालान, जगतगुरु दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती महाराज, कथावाचक शान्तनु महाराज ने आह्वान किया है।

By Monika