बदायूँ।उधोगपति हाजी रईस अहमद की टीम-11 बदायूँ में कर रही गरीबो की सबसे ज्यादा मदद, समाजसेवी व उद्योगपति जनाब हाजी रईस अहमद के निर्देश अनुसार कोरोना वारियर्स टीम-11 ने आज नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दीपमाला गोयल (बदायूँ) को सफाई कर्मचारियों को निःशुल्क पीपीआई किट व सैनिटाइजर मास्क, ग्लब्स, वेपोराईजर वितरित करने के लिए भेंट किये गए! नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल का मानना है की सफाई कर्मचारी अपना कार्य पूरी निष्पक्षता और जिम्मेदारी के साथ कर रहे हैं सफाई कर्मचारी लगातार संक्रमित क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सुबह शाम लगे हैं। वह संक्रमित क्षेत्र जिसमें जोखिम ज्यादा है ऐसे स्थानों पर भी सफाइ कार्य कर रहे हैं। तो इसको देखते हुए हाजी रईस अहमद जी ने अपनी टीम-11 के द्वारा हमारे नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को इस भयंकर बीमारी कोरोना से लड़ने के लिए बहुत सारा सामान जो किट के रूप में है दिया गया जिसको हम उसी जरूरत मंद को दिलवाएंगे जिस को इसकी जरूरत होगी, इस प्रकार उन्होंने हाजी रईस अहमद साहब का शुक्रिया अदा किया जो इस महामारी में खुले मन से बदायूँ के लोगो और नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की मदद कर रहे हैं इस तरह से हाजी रईस अहमद का मानना है कि सफाई कर्मचारी भी कोरोना योद्धा हैं जो हर जगह अपनी जान की परबाह न कर के सफाई व्यबस्था का खूब ध्यान रखे हुए हैं और हमारे शहर बदायूँ के लोगो को इस भयंकर बीमारी से सक्रमण होने से बचाए हुए हैं यह पीपीआई व सैनिटाइजर और मास्क इसलिए दिए जा रहे हैं ताकि सफाई कर्मचारी इस किट को पहनकर बिना डरे संक्रमित क्षेत्रों में सफाई कर सकेंगे और अपने आप को भी इस कोरोना बीमारी से संक्रमित होने से भी खुद को बचा पाएंगे।
इस मौके- सुहैल सैफी (समाज सेवी), हसीन खान, सरफ़राज़ अब्बासी, डॉ इमरान , मो०जुबैर, अखलाक अंसारी, शोबी, हिरदेश, पवन कुमार आदि बहुत से लोग मौजूद रहे!!

Uganka za najbolj pozorne: Kje se Hitri IQ test: Kje je napaka na nogometnem Časovna igra: Poiščite 3 razlike med slikami Hitro razlikovanje med krožniki za zajtrk: Hitra uganke: najdite 5 razlik v 2 Hitri IQ test: Iskanje skritega ključa v
slot thailand