क्षत्रिय महासभा बदायूँ, महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट व भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान ने व्यक्त किया शोक।
क्षत्रिय महासभा बदायूं , महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट एवं भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं व सहयोगियों द्वारा क्षत्रिय महासभा बदायूँ के जिला सचिव एवं भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सह जिला समन्वयक अखिलेश सिंह चौहान की पुज्यनीय माँ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने एवं दुःखित परिजनों को असहनीय कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई ।
उल्लेखनीय है कि श्री चौहान की माँ लंबे समय से कैंसर रोग से पीड़ित थी तथा एम्स ऋषिकेश में उनका इलाज चल रहा था। आज प्रातः उन्होंने अपने चित्रांश नगर, बदायूँ स्थित आवास पर शरीर का त्याग किया। उनका अंतिम संस्कार तहसील दातागंज स्थित पैतृक गांव सेहरा विछलिया में किया गया।
चूंकि श्री चौहान भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के महत्वपूर्ण पदाधिकारी हैं, इस कारण उनकी माँ के निधन के कारण भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग बदायूँ के भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध आज होने वाला कुटुंब सत्याग्रह भी स्थगित कर दिया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनपद बदायूँ सहित अन्य जनपदों के सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों द्वारा अपनी शोक संवेदना व्यक्त की गई।
क्षत्रिय महासभा बदायूं ।
महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट।