सम्भल। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत न्यू सत्यम अकादमी चंदौसी में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के ऊपर एक कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बच्चों को शपथ दिलाकर

ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया और बच्चों को बताया गया कि अपने पड़ोसियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नमिता चौधरी, प्रधानाचार्य एस. सी. गंगवार, उप-प्रधानाचार्य श्वेता, स्नेहा, स्वाति, मीमांसा, यशी, आयुषी, रूवी, आरती, सपना, कोमल,

अमित, जयगोपाल, विशाल, शिल्पी, विशेष, अभय, मुजम्मिल, अंशिका, गौरव, नीशी, कोमल, राखी, रितु, गीता, झान्वी, गौरी, अनन्या, अनुज, नियाज़, अर्चना, सुमित, विनीता, दामोदर, मनु, चंचल आदि का विशेष योगदान रहा।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट