उझानी—– सरकार के आदेशानुसार कोरोनावायरस के फैलते संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए उझानी कोतवाली पुलिस के द्वारा नगर के घंटाघर तिराहे पर दोपहिया वाहन व अनावश्यक रूप से पैदल विना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा इस चेकिंग अभियान के अंतर्गत कोतवाली उझानी सिटी इंचार्ज रामेंद्र सिंह,व सिटी

इंचार्ज महावीर सिंह के साथ कांस्टेबल धर्मेन्द्र चौधरी, कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल पराग चौधरी, कांस्टेबल संजीव गंगवार आदि पुलिस बल तैनात रहा।इस दौरान कोतवाली के सिटी इंचार्ज रामेंद्र सिंह व सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने चैकिंग अभियान के साथ ही विना मास्क लगाए घर से बाहर न निकले,एक दूसरे से दो गज की दूरी वनाए रखें तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें तथा कोरोना कर्फ्यू के चलते अनावश्यक रूप से न घूमें आदि प्रमुख सरकार की जारी गाइडलाइंस के मद्देनजर लोगों कोतवाली पुलिस द्वारा जागरूक भी किया गया। चैकिंग के दौरान अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोग इधर-उधर दौड़ते हुए नजर आए।