बदायूं। एंटी करप्शन बरेली की टीम ने सदर नगर पालिका के कनिष्ठ लिपिक को आठ हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। बताया जा रहा है कि मीट का लाइसेंस लेने वाले आवेदक से आठ हजार रुपए की रकम मांगी थी। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कर उसे बरेली ले गए।
एंटी करप्शन टीम के सीओ यशपाल सिंह के निर्देशन में सोमवार को नगर पालिका में तैनात कनिष्ठ लिपिक मुशाहिद अली मोहल्ला शहवाजपुर टिकिट गंज थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाहरखां सराय निवासी अरसलान खान ने मीट की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। जिसकी एनओसी नगर पालिका देता हैं।
आठ हजार की मीट कारोबारी से की थी डिमांड
एनओसी लेने के लिए नगर पालिका मुशाहिद अली के पास आवेदक गया था तो आरोपी ने उससे आठ हजार रुपए की डिमांड की थी। आवेदक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी जिसके कुछ साक्ष्य भी प्रस्तुत किए इस पर प्लान के अनुसार ट्रिपिंग की गई और नगर पालिका के कनिष्ठ बाबू के लिए रंगे हाथ पकड़कर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।