देशभक्ति का जज्बा पैदा करती है स्काउटिंग
उझानी : अयोध्या प्रसाद मैमोरियल पीजी कालेज में त्रिदिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। ध्वज शिष्टाचार, स्काउटिंग आंदोलन, नियम, प्रतिज्ञा के अलावा प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को तैयार रखने की ट्रेनिंग दी गई।
चीफ प्राक्टर डा. त्रिवेंद्र सिंह ने स्काउट ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करती है।
प्राचार्य डा. प्रशांत वशिष्ठ ने कहा कि मर्यादित जीवन
दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत होता है। उप प्राचार्य डा. शिशुपाल सिंह ने शिविर का निरीक्षण किया।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने रोवर्स-रेंजर्स को प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को तैयार रखने की ट्रेनिंग दी।
रेंजर्स लीडर शालिनी शर्मा ने रोवर्स-रेंजर्स को टोलियों का निर्माण, सैल्यूट, संकेत वार्ता, बांया हाथ मिलाने का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर डा. जितेंद्र सिंह राणा, आदर्शकांता, जीतपाल, दौलत राम, श्रेष्ठ गौर, दीपक, सौरभ शुक्ला, संजीव, अंशुल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा