उसावाँ । नारी शक्ति वन्दन कार्यक्रम पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। जिसका लाइव प्रसारण नगर पंचायत व खण्ड विकास सभागार में देखा गया , जिसमें भाजपा के पदाधिकारी , भाजपा कार्यकर्ता व समूह की महिलाएं मौजूद रही ।
बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नारी शक्ति वन्दन कार्यक्रम का समापन पश्चिम बंगाल में किया ,

जिसका लाइव प्रसारण नगर पंचायत प्रांगण में पण्डाल लगाकर एलईडी के माध्यम से व खण्ड विकास सभागार में एलईडी पर देखा गया , नगर पंचायत में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नेकपाल कश्यप की अध्यक्षता में देखा गया , कार्यक्रम में चेयरपर्सन प्रियंका सिंह चौहान

कार्यक्रम संयोजक ने नारी शक्ति पर पण्डाल में मौजूद महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश की सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए नित नई योजनाओं के माध्यम से सशक्त बना रही है ।जिसके लिए कई कदम उठा रही है , आज हर मोर्चे पर

महिला आगे है। प्रियंका सिंह चौहान ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया , खण्ड विकास के सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से देखा गया , कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख पति दिनेश कुमार सिंह ,

भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओम प्रताप सिंह ने भी कुछ भाषण दिए अरुल प्रताप सिंह , रागिनी सिंह , लक्ष्मी देवी , मारुति देवी , रामबती , मीरा देवी , सुनीता देवी , अनीता देवी , डी के गुप्ता , सौरभ तोमर , दिग्गज गुप्ता , धनमेश कश्यप , आनन्द सिंह चौहान , ओमेन्द्र कश्यप ,

अवकेश सिखवार , सुरेन्द्र शर्मा , प्रेमपाल , ध्रुव सिंह , सुबोध कुमार गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह भोले सिंह अजीत सिंह भी मौजूद रहे साथ समूह की महिलाएं भी काफी संख्या में मौजूद रहीं ।

रिपोर्टर बिक्की गुप्ता