Women’s police in Haiti district exceeded the limits of havoc

एटा मारहरा थाना क्षेत्र के मेन कस्बे में महिला POLICE ने की हेवनियत की सारी हदें पार कर दी मामला यह है की
अलीगढ़ में SOCIAL MEDIA सेल में तैनात सिपाही अरविंद उपाध्याय के 8 साल के पुत्र और बहन को 2 महिला सिपाहियों ने सरे बाजार में जमकर पिटाई कर दी. महिला सिपाही ने पीट पीट कर मासूमों के नाखून उखाड़ दिये.सिपाही का कहना है की वह बीते 5 दिनों से COVID से पीड़ित है जिसके कारण वह घर में आइसोलेट है और COVID के नियमों का पालन कर रहा है जिसकें चलते उसके घर से दो बच्चे बेटा विभान्त व बहन निक्की घर से दवा और फल लेने के लिए बाजार गये थे. तभी दो महिला सिपाही ने पूछा तो बच्चो ने बताया कि दवा वा फल लेने आये है महिला पुलिस ने पूरी बात ना जान कर बच्चो की पिटाई कर दी पीड़ित निक्की के भाई अरविंद उपाध्याय ने बताया की उसके बाल पकड़ कर बाजार में घसीटते हुये डंडो से पिटाई की घसीटने के कारण उसके पैर के नाख़ून टूट गये साथ ही गाली गलौज भी कि अरविंद उपाध्याय, कोराना पॉजिटिव है, और मारहरा में अपने घर पर होम आइसोलेटड है.
सिपाही ने ट्वीट कर आगरा जोन के एडीजी, अलीगढ़ रेंज के आईजी और एटा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

एटा से संवाददाता आर.बी.द्विवेदी की रिपोर्ट

By Monika