सम्भल। असमोली थाना क्षेत्र के एचोड़ा कबोह, कल्कि धाम, संभल पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की व्यवस्थाओं को लेकर
आवश्यक बैठक की उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आने पर व्यवस्थाओं को लेकर बिंदुवार

समीक्षा की सभी कार्यकर्ताओ एवम पदाधिकारियों को पार्टी द्वारा दी गई व्यवस्था में अपनी जिम्मेदारी के अनुसार कार्य करने के लिए कहा इसके बाद उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर वयवस्थाओ

को लेकर चर्चा की छेत्रिये महामंत्री हरीश ठाकुर जी ने कहा संभल में हमारे प्रधानमंत्री का आना ही संभल लोकसभा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है ।आप सभी सौभाग्यशाली है ।पहली बार प्रधानमंत्री जी संभल आ रहे है। हमे सभी को मिलकर वयवस्था में लगे रहना होगा

माननीय मंत्री गुलाब देवी ने कहा संभल में प्रधानमंत्री जी का आना ही अपनेआप में बड़ा विषय है। कल्कि धाम का शिलान्यास होने से क्षेत्र की तस्वीर बदल जायेगी संभल पहले से ही पुराने तीर्थो के इतिहास को लेकर

जाना जाता है ।जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का एचोड़ा आने के लिए धन्यवाद किया और व्यवस्थाओं में जुट जाने के लिए कहा बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर जी, क्षेत्रीय मंत्री अनूप

वाल्मीकि,पूर्व एस डी मुख्यमंत्री अभिषेक कोशिक, मंजू दिलेर ,परमेश्वर लाल सेनी,ओमवीर सिंह,जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह, उदय गिरी जी, डाक्टर अनामिका यादव, राकेश सिंह पंकज गुप्ता अर्जुन बाल्मीकि, कमल

कुमार कमल, धीरेंद्र यादव,विरलेश यादव,योगेंद्र त्यागी,प्रभात शर्मा , पंकज गुप्ता साध्वी गीता प्रधान , मुकुल रस्तोगी, चंद्रपाल सिंह, सतीश अरोरा, मनोज कठेरिया आदि उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट