आईजीआरएस निस्तारण में बरेली जोन व रेंज रहा प्रदेश में नंबर वन..
आईआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में बरेली रेंज व जोन प्रदेश में नंबर बन रहा,रेंज ने लगातार फिर छठवीं बार पहला स्थान प्राप्त किया है बरेली भी पहले पायदान हासिल करने में कामयाब रहा बदायूं और शाहजहांपुर भी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहा बदायूं ने लगातार सातवीं बार पहला स्थान हासिल किया है, जनवरी की जारी रैंकिंग में यह तस्वीर निकलकर सामने आई है
ऑनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल पर बरेली पुलिस को जनवरी में 473 शिकायत में प्राप्त हुई सभी का समय सीमा पर निस्तारण किया गया इसी लिए125 में से 125 अंक पाकर बरेली पुलिस प्रदेश में पहले स्थान पर रही, वहीं एसएसपी ने बताया कि दिसंबर में जिले को 20बा स्थान मिला था जनसुनवाई के निर्धारित मानकों का पालन करते हुए लगातार बेहतर करने का प्रयास किया जाता रहा लगातार, आईआरएस की मॉनिटरिंग की गई जिससे यह सुधार आया है, वही आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने बताया बेहतर काम के लिए आईजीआरएस कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर अमरेंद्र कुमार सिपाही सुनील सक्सेना और प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जनपदों के ईस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा जिसका अच्छा प्रदर्शन नहीं है उनके कार्यों की समीक्षा की जाएगी,
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर भी सुधरी IGRS शिकायतों के निस्तारण की स्थिति..
IGRS पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में जिले की स्थिति सुधरी है जनवरी में जिले में पूरे प्रदेश में 11वां स्थान हासिल किया था जनवरी को रैंकिंग में जिले की स्थिति संतोषजनक रही DM रविंद्र कुमार का निर्देश है कि IGRS पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक व समय से किया जाये, जिले को 11 से प्रदेश में नंबर बना सके इसी क्रम में जिलाधिकारी लगातार आईजीआरएस स्थानांतरण पर जोर देते रहे हैं अभी कुछ दिन पहले उन्होंने आईजीआरएस की वजह से कई अधिकारियों की क्लास भी लगाई थी,
वही एडीजी पीसी मीणा ने भी जो जिले पिछड़ गए हैं उनको निर्देशित किया है कि आज आईजीआरएस निस्तारण में सुधार लाएं..