कादर चौक । कस्बा कादर चौक में आए दिन ओवरलोड को लेकर समस्याएं बनी रहती हैं लेकिन इस पर कानून लगाम नहीं लग पाती कारण इसी वजह से ओवरलोड खुलेआम रोड पर चल रहे हैं और हादसे को दावत दे रहे हैं जब कोई एक्सीडेंट की दुर्घटना हो जाती है। तब चेकिंग अभियान चलाया जाता है ।उसके चार-पांच दिन बाद फिर हवा में खो जाता है। इसी कारण ओवरलोड लोगों कि फैसले बुलंद है ।कस्बा कादर चौक में बालू से भरे ओवरलोड डंपर घूम रहे हैं। पानी मिक्स रेता रोड पर दौड़ते हैं और जगह को पानी से लटपट करते हैं। जिसके कारण रोड भी खराब हो रहे हैं और वहां पर मिट्टी के देर लग जाते हैं। जिससे एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है और गड़ी बाबा स्कूल के सामने खड़ा कर देते हैं। जिससे बच्चन जान मन का खतरा बना रहता है
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह