कादरचौक। मिनी कुंभ कहे जाने वाले मेला ककोड़ा जनपद बदायूं में जो हर वर्ष होता है जिसमें विनोद उम्र 32 साल, मुकेश उम्र 28 साल, गौरव उम्र 17 साल जो की नगला मोहन के रहने वाले हैं ने ककोड़ा मेले में चाट पकौड़ी जलेबी तथा मिठाई की दुकान लगाई थी। वहां यह अपनी दुकान के पीछे सोच को गए और उसे बात को लेकर इन दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई जिसमें गंभीर रूप से विनोद मुकेश और गौरव घायल हो गए जो की चार दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। घटना स्थल पर

पुलिस के पहुंचने तक दबंग लोग मारपीट कर निम्नलिखित सामान जबरन छीन ले गए दो मोबाइल जिनकी कीमत चालीस हजार रूपए थी व तीन दिन की दुकानदारी का पैसा लगभग 50000 हजार रूपए था जो पूरा पैसे से भरा पूरा गल्ला उठा ले तथा उक्त पीड़ित लोगो को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर रहे थे साथ है। गंदी गंदी गालियां दे रहे थे जब घटना स्थल पर मेला पुलिस पहुंची तब तक वो लोग फरार हो गए जिनके नाम इस प्रकार हैं। योगेश भूरे आशीष,नन्हें सूरजपाल ,नेम सिंह ,सत्यवीरआदि आइए घटना के संबंध में पीड़ितों ने मामले की क्या सम्पूर्ण जानकारी दी हमारे संवाददाता को दी आइए जानते हैं।

रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह