तिजारा सहित राजस्थान पर देश विरोधी ताकतों की नजर, हमारे वोट से किसको फायदा ? गहराई से विचार करने की जरूरत,
तिजाराl विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महंत बालक नाथ योगी ने क्षेत्र के इंदौर, गोलबाग,फुल्लावास, रायपुर,ऐलाका, लाधावाडा इत्यादि क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए भाजपा पार्टी को अधिक से अधिक वोट व समर्थन देने का आह्वान किया। इस दौरान इंदौर में आयोजित बड़ी सभा में महंत बालक नाथ योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के साथ ही देश विरोधी ताकतें एक बार फिर सक्रिय हो चुकी है।
हम सभी को तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले और सांप्रदायिक ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है। कुछ लोगों द्वारा जनता के बीच पहुंचकर सुंयोजित तरीके से उन्हें बहलाया- फुसलाया जा रहा हैl गलत तथ्यों को दिखाकर उन्हें भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। वह
लोग नहीं चाहते कि भाजपा शासन करें और सनातन धर्म की सुरक्षा करें। उनका उद्देश्य मंदिर, संत और सनातन संस्कृति को खत्म करने का है। भाजपा के अतिरिक्त यदि हम वोट देने की सोच रहे हैं तो हमें विचार करना होगा कि हमारे वोट कल आप किन को हो रहा है ? कांग्रेस पार्टी को पता है तिजारा सहित राजस्थान से उसका जनाधार खत्म हो चुका है इसलिए तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देते हुए सत्ता हासिल करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह संत है
और उनका जीवन सकल जीव जगत के कल्याण के लिए समर्पित है राजनीति के माध्यम से वह विकास ,सुदृढ- शासन व्यवस्था और आमजन की रक्षा सुरक्षा के लिए कार्य करने के लिए संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि अंग्रेज और मुगलों की राह पर चलने वाली कांग्रेस पार्टी ने कभी सनातन धर्म और परंपरा पर विश्वास नहीं किया, लेकिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सनातन धर्म के सूत्र ” वसुधैव कुटुंबकम
“को अपनाते हुए राष्ट्र के नवनिर्माण की ऐतिहासिक श्रृंखला को प्रारंभ किया, पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाति पंत धर्म की राजनीति से ऊपर उठते हुए राष्ट्र के विकास और सुदृढ़ सुरक्षा पर कार्य किया है। कांग्रेस सहित विपक्षी दलों को देश की एकता अखंडता के लिए किया जा रहा कार्य अच्छा नहीं लग रहा ,
इसलिए एक साथ इकट्ठे होकर सांप्रदायिक और
तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालातो में हमें सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है हमें किसी भी हाल में इनके गलत उद्देश्यों को सफल नहीं होने देना है। उन्होंने बताया कि कल 12 नवंबर को भिवाड़ी में बंगाली समाज द्वारा आयोजित दीपावली पूजन में सुबह 10:00 उपस्थित रहेंगे।
रिपोर्ट मुकेश