भिवाड़ी।. टपूकड़ा में रावण 65 फूट व 40 40 फूट के मेघनाथ ओर कुम्भकरण के पुतले का दहन हुआ। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रघवीर तवर उर्फ़ लीलू ने बताया कि टपूकड़ा दशेहरा मेदान में 65 इंच का रावण व 40 40 फूट के मेघनाथ ओर कुम्भकरण के पुतलों का शाम क़रीब 8 बजे दहन हुआ। टपूकड़ा शिव मंदिर

टपूकड़ा से क़रीब 4 बजे श्रीराम , सीता, लक्ष्मण हनुमान आदि की झांकी गाजे बाजे के साथ मैंन बाज़ार टपूकड़ा से पुराना बस स्टैंड से होते हुए क़रीब 6 बजे झांकी दशेहर मेदान में पहुँची जहां पर रामलीला का मंचन हुआ। इस मोके पर मुख्य अतिथि मामन सिंह यादल रहे व करीब 15 हजारों की तादाद में लोग रामलिला का मंचन देखने के लिए आए। इस अवसर पर पुलिस ज़ाब्ता द्वारा व्यवस्था का ध्यान रखा।

रिपोर्टर मुकेश