सम्भल। संवाददाता खलील मलिक की दीदी से उलझना पत्रकार मोहित भारद्वाज चंदोसी निवासी को पड़ गया भारी लता वाष्णेंय नगरपालिका अध्यक्ष ने
जानकारी देते हुए बताया 5 साल तक के लिए मांगी माफी पत्रकार मोहित भारद्वाज ने कहा भविष्य में कभी भी आपके खिलाफ कोई भी खबर तोड़ मडोड़ के प्रकाशित नहीं की जाएगी नहीं आपके खिलाफ कोई
साजिश रचाई जाएगी। इस बार दीदी आप मुझे किसी भी तरीके से माफ कर दीजिए और मुझे आशीर्वाद दे दीजिए मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई। आपसे उलझ गया मुझे आपसे उलझना नहीं चाहिए था। इस बार मुझे माफ कर दीजिए चंदोसी के वरिष्ठ पत्रकारों ने इस मामले में जा कर पत्रकार मोहित भारद्वाज के खिलाफ कार्रवाई न करने की बात कही पत्रकार मोहित भारद्वाज कभी भी भविष्य में कोई गलती नहीं करेगा नहीं कभी आपसे उलझेगा इस बार आप हमारा कहना मान लीजिए इस बार माफ कर दीजिए मोहित भारद्वाज माफी मांगते नजर आ रहे हैं। माफी किसी भी तरीके से मांगी जा सकती है। माफ़ी वही पत्रकार मांगते हैं जिनकी गलती साफ-साफ नजर आने लगती है।
सम्भल मै लता वाष्णेंय नगरपालिका अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया मुझसे मोहित भारद्वाज नाम के व्यक्ति ने ख़ुद को पत्रकार बताकर रुपये की माँग की मैंने कहा कि किस चीज़ के रुपये चाहिए तो कहा कि हम आपके फेवर की रिपोर्ट ही डाला करेंगे तो मैंने कहा कि फेवर क्या होता है क्या मै कुछ गलत काम कर रही हूँ जो तुम ऐसा कह रहे हो और रुपये देने से मना कर दिया तो बोर्ड मीटिंग में हंगामा होने की मीटिंग से एक दिन पहले ही सूचना किसी ग्रुप में डाल दी जो आप लोग देख सकते हैं जब नगर पालिका की बोल्ड मीटिंग बहुत अच्छे से चल रही थी। आज तो मीटिंग के बीच में आकर मेरी चेयर के पीछे खड़े हो गये और मेरी चेयर जिस पर मै बैठी थीं उस पर मुझे डिस्टर्ब करने के उद्देश्य से पैर मारने
लगे बहुत बार ऐसा करने पर मैंने अपने प्रतिनिधि पति को फ़ोन किया और बोर्ड मीटिंग में जोकि एक अहम मीटिंग शहर के विकास की होती है। सरकारी काम उस मीटिंग में बाधा पहुँचाने के लिए जो अधिकार इस अनुच्छेद में 91 का प्रयोग करते हुए मोहित भारद्वाज को मीटिंग हॉल से बाहर निकलवाने का आदेश दे दिया मुझे पता चला है कि इनके ख़िलाफ़ पहले भी अलग अलग लोगों ने मुक़द्दमे करा रखे हैं। यह हमेशा विवादित रहे हैं। लता वाष्णेंय नगरपालिका अध्यक्ष चन्दौसी सम्भल।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट