बदायूँ। डी पी एस स्कूल के निदेशक और श्री कृष्ण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्री संदीप भारती जी को बदायूं जिले में कौन नहीं जानता है। ये किसी पहचान के मोहताज नहीं। ये बच्चों के दिल में बसते हैं। ऐसे ही उनके एक छात्र विकेद्र शर्मा हैं जो आज शहर में पशु प्रेमी के नाम से जाने जाते हैं। वो पशुओं कि सेवा में हर पल तत्पर रहते हैं। उन्होंने पशुओं की सेवा उस समय में की जब लोगों के यहां अपने खाने को भी ढंग से नहीं हो पा रहा था। उनके इस काम से प्रभावित होकर श्री संदीप भारती जी ने पशु प्रेमी और मदद – एक कारवां वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक विकेंद्र शर्मा को बुलाकर उन्हें पशुओं कि सेवा करने के लिए आर्थिक मदद की। विकेंद्र शर्मा का कहना है कि श्री संदीप भारती ना केवल उनके गुरु रहे हैं बल्कि उनके बड़े भाई की तरह और एक संरक्षक की तरह रहे हैं, आज वो जो कुछ भी मानवता का काम कर रहे हैं तो सिर्फ उनके द्वारा दी गई शिक्षा की वजह से ही है।