बदायूं।भारतीय किसान यूनियन मेवली खंडवा मार्ग उघेती तक घटिया सामग्री से निर्मित कर रहे थे इसके विरोध में कल से ही सड़क पर धरना देकर भारतीय किसान यूनियन वयोवृद्ध जिला प्रभारी झाझन सिंह धरने पर बैठ गए जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने नारेबाजी की थी जिले के आला अफसरों को मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह द्वारा कल ही घटिया सामग्री से निर्मित मार्ग के लिए लिखित तौर पर जिलाधिकारी वा लोक निर्माण विभाग सीटू के अधिशासी अभियंता को लिखित पत्र दे दिया था। आज उघेती के जूनियर इंजीनियर ठेकेदार भारतीय किसान के पदाधिकारियों को धरना खत्म कराने पहुंचे जिला अध्यक्ष रामा शंकर शंखधर ब जिला प्रभारी झाझन सिंह जिले के वरिष्ठ नेता चौधरी सूरज पाल सिंह समेत कई नेताओं से तीखी झड़पें सड़क की गुणवत्ता के लिए कोई समझौता नहीं घटिया सामग्री से निर्मित रोड के लिए दुबारा करें निर्माण कई किलोमीटर पहले ही घटिया सामग्री से निर्मित रोड उखड़ चुका है।

आला अफसरों को देखने की जरूरत है यह आर-पार की लड़ाई होगी जूनियर इंजीनियर को बैरिंग लौटाया समझौते पर नहीं बनी बात भारतीय किसान यूनियन धरने पर अडिग जब तक रोड का सही निर्माण नहीं करा देते डटे रहेंगे भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंख धार ने संबोधित करते हुए कहा चाहे जितना लंबा और बड़ा आंदोलन करना पड़े महापंचायत करने पड़े परंतु अब यह मार्ग जो कई दर्जन गांव का संपर्क मार्ग है इसे घटिया सामग्री से किसी भी कीमत पर निर्मित नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने कहा जब मंडल स्तर के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी महोदय के लिए लिखित पत्र दे दिया तो आला अफसर मौके पर क्यों नहीं आए कम से कम हकीकत को तो देखें यह इतने घटिया सामग्री से निर्माण किया गया है। एक माह बाद कोलतार दिखाई दे रहा है और ना ही बजरी खानापूर्ति करने के लिए पैच लगाए गए हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा अब यह लड़ाई आर पार के साथ होगी 21 फरवरी के लिए अधिशासी अभियंता सीटू का घेराव बदायूं में किया जाएगा उन्होंने कहा भारतीय किसान यूनियन हमेशा आर पार के साथ लड़ाई लड़ती है इसके बारे में हाईकमान के लिए अवगत करा दिया गया है महापंचायत में बड़े पदाधिकारियों को बुलाया जाएगा इसके लिए मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना लगे हुए हैं आज धरना स्थल पर भारी संख्या में युवाओं की संख्या रही और प्रदर्शन करते नजर आए इस अवसर पर सतपाल सिंह हुकुम सिंह रामपुर सिंह प्रीतम सिंह अनस अली शब्बीर खान विक्रम सिंह चंद्रपाल सिंह बलवीर सिंह बहादुर सिंह मुनींद्र गुप्ता कल्याण सिंह प्रेम पाल शाक्य मटरू शाक्य सौदान यादव धारा सिंह यादव प्रेम सिंह यादव जुगल किशोर सिंह विजय पाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।