सहसवान। श्रीमद् भागवत नगर के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर में सात दिन से चल रही थी जो आज संपन्न हो गई।कथा के समापन के बाद हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण कर पूर्ण कमाया सैकड़ों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं ने नगर के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर में माता रानी के मंदिर पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया यह भागवत कथा का आयोजन नगर के मोहल्ले वासियों ने मिलकर करवाया था वही भंडारा समापन के बाद बदायूं से आई सुंदर झांकियों ने अपनी कला प्रस्तुत की वही सुंदर झांकियों को देख सबका मोह भागया वही कलस कन्याओं ने बस द्वारा प्रस्थान कर बृहस्पतिवार की सुबह कछला गंगा घाट पर कलश विसर्जन किया। इस मौके पर सौरभ गुप्ता, राधेश्याम प्रजापति, डॉक्टर वीरपाल, राम अवतार, डॉक्टर जंगली, पप्पू,अनिल कश्यप, धर्मेंद्र कश्यप, रंजीत कुमार, सूरज प्रजापति, रोहित, ओमी, दुर्गेश महेश्वरी, अमित माहेश्वरी, आदि समस्त कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।