बदायूं। साथ में ईश वंदना और साथ साथ देश भक्ति नाटकीय मंच का आयोजन और सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई।जनपद बदायूं विकास खंड दहगवां प्रार्थना विद्यालय समसपुर भूड़ के गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक करुणा शर्मा के उत्साह और कुशल कार्य योजना ने कार्यक्रम को अत्यंत ही भव्य व सुंदर मनोरंजक बनाया।

अंत में सहायक अध्यापक जितेंद्र कुमार ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए। नैनिहालो को स्वच्छ परिवेश रखने की शपथ दिलाई।और कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ किया गया।गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी व सुंदर झांकियां और स्वच्छता परिवेश ग्राम वासियों ने ध्यान पूर्वक सूना और देखा। प्राथमिक विद्यालय के स्टाफ के द्वारा कराए गए सुंदर कार्यक्रम की ग्राम वासियों ने सराहनीय बताया। अच्छे कार्यक्रम की चर्चा क्षेत्र में जगह जगह चल रही है।इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक कुमारी करुणा शर्मासहायक अध्यापक जितेंद्र कुमार शिक्षामित्र रामविचार तथा उर्मिला सहित ग्राम प्रतिनिधि व अनेक ग्राम वासी मौजूद रहे थे।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini