कुंवर गांव। थाना कुंवर गांव क्षेत्र के गांव बनगढ़ निवासी फाजिल पुत्र रज्जाक के साथ हुई थी ई-रिक्शा और मोबाइल की लूट लड्डू में नशा देकर चोरों ने घटना को दिया था अंजामबनगढ़ निवासी फाजिल आंवला बदायूं मार्ग पर ई-रिक्शा चलाने का काम करता था ।जहां सोमवार को लगभग तीन बजे कुंवर गांव थाने के सामने दो युवक मिले जिन्होंने वजीरगंज प्रसिद्ध देवी मेला मंदिर पर जाने के लिए डेढ़ सौ रुपए में ई-रिक्शा बुक किया और चल दिए जहां मंदिर पर पहुंचने के बाद युवकों ने ई रिक्शा चालक को लड्डू में नशा दे दिया और वजीरगंज आंवला रोड पर चिंजरी पुलिया के पास चालाक को रोड किनारे फेंक कर भाग गए जहां वह ई-रिक्शा और मोबाइल लूट ले गए ।जब चालाक को राहगीरों ने रोड किनारे पड़ा देखा तो उसे आंवला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से मंगलवार को चालक को होश आने पर डाक्टरों ने उसे टैंपू पर बैठा करकर घर भेज दिया ।जिसके बाद युवक ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को बताई घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र में होने के कारण पीड़ित के परिजनों ने मंगलवार को वजीरगंज थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ई रिक्शा चालक से ई-रिक्शा और मोबाइल सहित एक लाख रुपए की लूट हुई है जहां बुधवार को वजीरगंज पुलिस ने पीड़ित युवक को साथ लेकर घटना स्थल का मुआयना किया कई जगह लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जहां वजीरगंज पुलिस पीड़ित को कुंवर गांव भी लेकर पहुंची जहां चौराहे और दुकानों पर सीसीटीवी फुटेज देखे गएकुंवर गांव साप्ताहिक बाजार पर एक दुकान में लगे कैमरों में कैद हुआ ई-रिक्शा जिसपर दो युवक बैठकर ई-रिक्शा पर वजीरगंज के लिए ले जाते दिखाई रहे हैं । पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया हैइस संबंध में वजीरगंज एसओ धनंजय पाण्डेय का कहना कि प्रयास किया जा रहा है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा ।