कुंवर गांव। थाना क्षेत्र के गांव असिर्स में रास्ते के निकास को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था जहां शांति देवी पत्नी दयाराम के शिकायती प्रार्थना पत्र पर शनिवार को थाना दिवस वाले दिन बदायूं से राजस्व विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी जहां जांच की गई तो अवगत हुआ कि शांति देवी पत्नी स्वर्गीय राम सिंह व राम बेटी पत्नी छोटेलाल तथा सोहनपाल पुत्र रामचरन के बीच रास्ते को लेकर विवाद है जोकि ग्राम समाज के नंबर का है अभिलेखों में कोई रास्ता दर्ज नहीं है ऐसे में दोनों पक्षों को अवगत करा दिया है कि वह संबंधित न्यायालय में अपना वाद दायर कर अनुतोष प्राप्त कर सकते हैं। जहां इस मौके पर राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार, हल्का लेखपाल धीरेन्द्र सिंह, यूसुफ नगर लेखपाल कुतुबुद्दीन थाने के एसआई राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Osvežuje, ne otravuje: Jak vyměnit osvěžovač vzduchu v obchodě, aby Ohen z bobulí ve vašem těle: Životní zvony sváru: šest pocitů, které křičí, že
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini