बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूं में आज विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।स्कूल के जीव विज्ञान संकाय ने प्रार्थना सभा को विशेष रूप से संयोजित किया। कक्षा 12 के बच्चों ने शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत एक लघु नाटिका का मंचन किया जिसमे एड्स के प्रति जागरूक रहने हेतु सावधानियाँ बरतना व इस लाईलाज बीमारी से बचने के तरीक़ों को प्रदर्शित किया गया,जिसको स्कूल के अध्यापक,अध्यापिकाओं व बच्चों ने खूब सराहा।जीव विज्ञान के शिक्षक शाहज़ेब आलम ख़ान के दिशा-निर्देशन में एक कुशल गतिविधि का मंचन हुआ।अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने सभी का आभार व्यक्त किया।स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता व प्रधानाचार्या ने सभी छात्र/छात्राओं को उनके सफल नाटक मंचन के लिए बधाई दी।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini